
सीतामऊ। 15 वर्षो बाद कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है और हमारे मुख्यमंत्री को केवल 70 दिन मिले है, जिसमे कांग्रेस द्वारा प्रदेश की जनता को दिए गए वचन को पूरा कर दिखया है किसानो के कर्जे को लेकर भाजपा जो गुमराह कर रही है लेकिन हमारी सरकार प्रदेश के हर एक किसान का दो लाख रुपये का कर्जा माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने वृद्धा पेंशन बिजली के बिल, विवाह सहायता के 51 हजार रुपये और एक हजार गौशाला खोलने के वचन को पूरा किया है।
उक्त उद्भबोधन गुरुवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने लोकसभा प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा अच्छे दिन को भूलकर चौकीदार बनाने पर तुले हुए हैं भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर देश को भ्रमित करने का काम कर रही हैं कांग्रेस ने 1971 में ही पाकिस्तान पर एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक कर उसके दो टुकड़े कर दिए थे भाजपा का काम देश के शहीदों का अपमान करना है भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी देश के शहीद को श्राप देती है अगर भाजपा की असली बात हर घर में पहुंचने लगे तो जनता इन लोगों को टाटा बाय बाय करने लगेगी भाजपा के राज में महंगाई से आम आदमी परेशान है मोदी सरकार की नोट बंदी से व्यापारियों की कमर टूट गई है लेकिन मोदी जी के मित्र विजय माल्या व नीरव मोदी विदेश में मौज कर रहे हैं वही केंद्र में हमारी बनती है तो हर गरीब को 6 हजार रुपये साल नही बल्कि 6 हजार रुपये महीना व 72 हजार रूपये सालाना मिलेंगे। श्री सिंह ने कहा इस क्षेत्र से हमारा संबंध वर्षों का नहीं बल्कि पीढि़यों का है हमने आप के विधायक हरदीप सिंह की बात पर आपके नगर में स्टेडियम बनाने का आदेश दे दिया है वही नगर में नल जल योजना में लापरवाही हुई है जिससे हर दिन हर घर को नल नहीं मिल रहा है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर जामलिया दिया। आभार शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय वर्मा ने दिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा परशुराम सिसोदिया, सुरेंद्र व्यास, दिनेश सेठिया, संजय सोनी उपस्थित थे।