
सांसद गुप्ता ने कलेक्टर से की चर्चा
मंदसौर। मंदसौर बस स्टेण्ड स्थित रामतीर्थ पटवारी की करोड़ो रूपए की बेशकिमती भूमि को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने कलेक्टर मनोज पुष्प से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद ने मांग कि हैं कि स्वर्गीय रामतीर्थ पिता कचरमल ब्राहम्ण की भूमि सर्वे क्रमांक 784, 785, 786, 787, 789,790, 791, 792, 793, 794,795, 796, 797, 798, 799 व 800 कुल रकबा 2.225 हेक्टेयर भूमि को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट के नाम किया जाना चाहिए। क्योंकि भूमि स्वामी द्वारा जीवित रहते अपनी वसीयत में उन्होने यह जमीन ट्रस्ट की पेटी में वसीयत लिखकर डाल दी थी और उक्त भूमि पर स्थानीय भूमाफियाओं द्वारा करोड़ो रूपए के कॉम्प्लेक्स खड़ा कर दिया है। अतः प्रशासन उक्त भूमि को इनसे मुक्त करवाकर पशुपतिनाथ प्रबंध समिति को दिलवाएं क्योंकि यहीं भूमि स्वामी रामतीर्थ की जीवित रहते अंतिम वसीयत थी। अगर यह जमीन मंदिर समिति के कब्जे में दी जाती है तो इससे ना सिर्फ मंदिर की आय बड़ेगी, बल्कि शहर के मध्य एक बड़े विकास की संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।