
मन्दसौर। कमलनाथ सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से खफा होकर कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की गोदी में बैठने वाले नए नवेले कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने अपने स्वागत के दौरान जमकर कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाई है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठने के बावजूद हरदीप सिंह डंग ने अब तक कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया है। उज्जैन में स्वागत के दौरान अनाप-शनाप भीड़ जुटाई और मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया। जगह-जगह स्वागत हुआ जिसमें हजारों लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। प्रदेश में शिवराज सरकार ने किल कोरोना अभियान चला रखा है बावजूद इसके सरकार के ही कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग कोरोना को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को भी अपने विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत करवाने पहुंचे हरदीपसिंह ने पूरे समय मुंह पर मास्क नहीं लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति समाज में संदेश दे रहे हैं कि मुंह पर मास्क लगाने की जरूरत नहीं है और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की भी कतई जरूरत नहीं है, हजारों लोग एक जगह इकट्ठा हो सकते है और सरकार द्वारा कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा सकते है। जहां एक और आम आदमी और व्यापारियों के कोविड-19 नियम तोड़ने पर हजारों रुपए के चालान काटे जा रहे हैं, वहीं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा रहा है। यानी सुई को फांसी और तलवार को माफी वाली कहावत चरितार्थ हो रही है, तो फिर शिवराज सरकार को किल कोरोना अभियान भी बंद कर देना चाहिए क्योंकि उन्हीं के कैबिनेट मंत्री कोरोना को बढ़ावा दे रहे हैं।