
गरोठ। मां दुधाखेड़ी माताजी मंदिर में चल रहे मंदिर निर्माण सहित अन्य जानकारी लेने के लिए कलेक्टर धनराजू एस मंदिर पर पहुंचे। यहां माताजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। नए मंदिर का निरीक्षण किया। अभी तक किए गए कार्य की प्रगति का जायजा लिया। वर्तमान में बने मास्टर प्लान नक्शे को देखकर मौके पर निर्माण देखा। माताजी के भंडारा स्थल की व्यवस्था की भी जानकारी ली। कलेक्टर के साथ पीआईयू के एई श्रीवास्तव,पीएचई के यहायक यंत्री केके भंडारी, जिपं सीईओ आदित्यसिंह, एसडीएम अनुकूल जैन, भानपुरा तहसीलदार नारायण नांदेडा मौजूद रहे।