
चंद्रपुरा स्थित राम मोहल्ले में वर्षो पुराना शिव मंदिर जो जीर्णशीर्ण स्थिति में आ गया है कभी भी गिर सकता है। जिसके कारण कभी भी हिन्दु भावनाओ को ठेस पहुॅच सकती है। ज्ञात हो अभी कुछ दिन पहले दुधाखेडी माता मंदिर का चबुतरा भी गिर गया था। चंद्रपुरा स्थित शिव मंदिर को लेकर कल ओखाबावजी मंदिर के पुजारी शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देते हुए मांग की है कि चंद्रपुरा राम मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर जो काफी पुराना हो चुका है जो कभी भी गिर सकता है। इसकी दिवाले भी नष्ट हो चुकी है। प्रभावी लोगो द्वारा इस मंदिर को पुनः निर्माण करने नही दिया जा रहा है क्योकि मंदिर के आस पास इनकी भूमिया है। क्षैत्रवासीयो ने सांसद, विधायक, जिला कलेक्टर, नपाध्यक्ष आदि से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मंदिर की और ध्यान दिया जाए नही तो कभी भी हादसा हो सकता है जिसके कारण शांति का टापू कहे जाने वा ले मंदसौर में हिन्दुओ की भावनाए आहत हो सकती है। लोगो का कहना है शिवराज के राज में शिव मंदिर संकट में है।