
मंदसौर। शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्रकुमार मानिकपुरी अपनी पूरी टीम के साथ नगर की अंग्रेजी शराब की दुकानों पर पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया। जहां पर परमिट फाइलों में अनियमिताएॅ पाई गई रेट लिस्ट लगी हुई ही नहीं पाई गई और नाही बजतपंजी निर्धारित प्रारूप में संचालित हो रही थी। आबकारी अधिकारी द्वारा समस्त लायसेंसियों को आरोप पत्र देकर स्पष्टकीरण मांगा गया है। ज्ञात हो कि विगत् 1 सितम्बर आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाई की जा रही हैै। वहीं शुक्रवार को आबकारी अधिकारी द्वारा विशेष रूप से मंदसौर की व आस पास की अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण विशेषकर इसलिए किया गया जिससे यह मालूम हो कि इन दुकानों पर अन्य राज्यों से लाई गई शराब तो नहीं बेची जा रही है।
चुनाव को लेकर चल रही है कार्रवाई
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की धरपकड़ की मुहिम चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत शुक्रवार को नगर की समस्त शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। – रविन्द्रकुमार मानिकपुरी, जिला आबकारी अधिकारी, मंदसौर