
घोष ध्वनि के साथ बच्चों ने निकाला पथ संचलन
मन्दसौर। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई विद्यालय में विवेकानन्द की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में अवसर पर प्राथमिक व माध्यमिक कक्षा के भैया/बहिनों द्वारा स्वामी विवेकानन्द की छवि में भगवा रंग का वेश धारण कर विद्यालयीन घोष ध्वनि के साथ परिसर में ही पथ संचलन निकाला गया तथा आवासीय विद्यालय व छात्रावास के भैया/बहिनों ने संचलन का पुष्पवर्षा कर स्वागत वंदन किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार के सभी आसनों को किया गया।
शिशु वाटिका के नन्हें भैया/बहिन ने मंचीय कार्यक्रम में अतिथि उपप्राचार्य लक्ष्मी राठौर, परीक्षा विभाग प्रमुख सीमा भण्डारी, प्राथमिक विभा प्रमुख अर्चना अरवन्देकर, शिशु वाटिका प्रमुख हेतल भावसार उपस्थित रहे। व्यवस्थापक प्रमोद अरवन्देकर, सीबीएसई विद्यालय के प्राचार्य राघवेन्द्र देराश्री ने शुभकामनाएं दी। लविना सोनी प्रेरक प्रसंग, उमेश भाटी ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का परिचय दिया। शारीरिक प्रमुख दिव्या राठौर के निर्देशन में भैया/बहिनों ने सूर्य नमस्कार किया। संचालन रंजीता पाटीदार ने किया।
आज से प्रारंभ होगा प्रतिष्ठा महोत्सव
प्रतिष्ठा में होने वाले आयोजनों में भाग लेकर उनकी अनुमोदना कर पुण्य प्राप्त करे – श्री प्रसन्नसागर सूरिश्वर मसा आज होगा मणिभद्र व पार्श्व कल्याणक पूजन
मंदसौर। नगर की पावन धरा पर 25 जनवरी को जैन समाज के भगवान श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ अंजनशलाक (मंदिर) का प्रतिष्ठा एवं पन्यास पद प्रदान महोत्सव बंधु बेलड़ी पू आचार्य श्री जिनचंद्रसागरसूरिजी मसा एवं पू आचार्य श्री हेमचन्द्रसागर सूरिजी मसा की प्रेरणा एवं निश्रा में होना है। जिसका प्रारंभ आज अधिष्टायक देव मणिभद्र और भगवान पार्श्वनाथ कल्याणक पूजा के साथ होगा।
मंगलवार को तलेरा विहार में बने प्रवचन हॉल में व्याख्यान देते हुए गणिवर्य श्री प्रसन्नसागर सूरि जी मसा ने कहा कि मंदसौर वासियों को अपने पाप को पुण्य में बदलने का सुअवसर आया है। प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों में पंचाहिका महोत्सव, अष्टान्हिका महोत्सव, पूजन, विधान सभी होगे हमें सिर्फ इनकी अनुमोदना करना है अनुमोदना करके ही हम लाभ प्राप्त कर सकते है। मसा ने कहा कि जब आप प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों में मंदिर आए तो अपना मन भी मंदिर और प्रतिष्ठा में ही लगाए मन घर या दूकान पर नहीं होना चाहिए। कर्मो केे बंधनों को तोड़कर दस दिनों तक सिर्फ धर्म की अनुमोदन करना है।
श्री वीरागचन्द्र सागर जी ने कहा कि भगवान महावीर का शासन आज चल रहा है उनके प्रभाव से ही हम धर्म आराधना कर पा रहे है। आपने कहा कि मोक्ष के 4 अंग होते है मानव जन्म, श्रवण, श्रद्धा और आचरण। मसा ने कहा कि श्रवण इंद्रि सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है क्योंकि जीनवाणी को श्रवण कर व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त कर सकता है। यदि इंसान ने श्रवण इंद्रि को अपने काबू पर कर लिया तो उसके सारे काम पूर्ण हो जाएगे। मसा ने कहा कि प्रतिष्ठा के आयोजनों में जो श्रवण करने को मिले उसे अच्छे श्रवण करे।
श्री पद्मसागर सूरि जी मसा ने कहा कि एक ऐतिहासिक घडी हमारे दर पर दस्तक दे रही है। जिसका हमें लाभ उठाना चाहिए। मसा ने कहा कि प्रार्थना सदैव नीचे से उपर जाती है और करूणा सदैव उपर से नीचे आती है। हमें अपनी प्रार्थना से सभी आराध्यदेवों को प्रतिष्ठा महोत्सव में बुलाना है। जिनालय के प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन प्रारंभ होने वाले है हमें इन आयोजनों में खाली होकर तरपन के साथ आना होगा।
आज होगे दो पूजन प्रतिष्ठा कार्यक्रमों के अंतर्गत आज दो पूजन होगे। जिसमें प्रातः 10.30 बजे अधिष्टायक देव मणिभद्र दादा का पूजन होगा और दोपहर 2 बजे श्री पार्श्व कल्याणक पूजन होगा। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने धर्मप्र्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पूजन में सम्मिलित होने का निवेदन किया है।
आवश्यक रख रखाव के कारण विद्युत प्रदाय रहेगा बंद
सीतामऊ। विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री पीयूष पंवार ने बताया कि अति आवश्यक साधारण कार्य होने से 18 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 9ः00 बजे से 11 बजे तक नाटाराम, कयामपुर, नाहरगढ़, रणायरा उपकेंद्र से संयोजित समस्त ग्रामों का विद्युत सप्लाई 2 घंटे तक बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक 33/11 केव्ही विशनिया कोटडा बहादुर उपकेंद्र से संयोजित समस्त ग्रामों का विद्युत प्रदाय 4 घंटे तक बंद रहेगा।
पोषण आहार एवं मध्यान्ह भोजन में साठगांठ रखने वाले कर्मचारियो की जांच हो- भाटी
मंदसौर। जिले में लंबे समय से मध्यान्ह भोजन एवं आंगनवाडियो में दिये जाने वाले पोषण आहार में बडा खपला चल रहा हैं। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद कुुंभर्कण की निंद से जागा प्रशासन इन दिनो कार्यवाही के मुड में नजर आ रहा है। बदलती हुई परिस्थितियो में लंबे समय से महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के उन दोषी अधिकारियो एवं कर्मचारियो पर भी कार्यवाही होना चाहिये जिन्होनें भोजन सप्लाय करने वाले भ्रष्ट रेकेट से हाथ मिला रखा है। ऐसी परिस्थितियो में जारी जांच को अन्य विभाग या अधिकारियो से करवाकर दोषियो पर कार्यवाही होना चाहिये।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने पिछले कुछ दिनो से अनेक स्वयं सहायता समूहो को नोटिस देने एवं अन्य कार्यवाही का स्वागत करने के साथ ही यह बात प्रमुखता से रखते हुये कहा कि वर्तमान में भी जिन स्वयं सहायता समूहो को नोटिस दिये जा रहे है उनके जवाब भी मध्यान्ह भोजन एवं पोषण आहार देने वाले कथाकथित माफीया ही देकर जांच के नाम पर सेटिंग जमाने में लगे है। मंदसौर नगर एवं आसपास के महिला स्वयं सहायता समूहो के रिकार्ड, पासबुक सहित चेक बुक आदी सभी इन मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले रेकेट के लोगो के पास मौजुद है जो पर्दे के पीछे रहकर पुरा कारोबार संचालित करते है।
श्री भाटी ने भोजन माफीयाओ के साथ साठगांठ रखने वाले महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियो की जांच करने की मंाग मध्यप्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी एवं मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव मोहंती से करते हुये कहा कि शिक्षा विभाग में संकुल प्राचार्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी से लेकर सुपरवाईजर सभी की इन भोजन माफीयाओ से साठगांठ है। पूर्व में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजरो द्वारा एक सोची समझी रणनिति के तहत आंगनवाडियो में पोषण आहार समितियो के माध्यम से संचालित पोषण आहार की बार- बार जांच की गयी, जिसके चलते आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकताओ ने पोषण आहार बनाने के काम से हाथ खडे कर दिये।
जनसुनवाईं में आज 77 आवेदकों की हुई सुनवाई
मंदसौर। जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले भर से आए 77 आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये।
24 एवं 25 जनवरी को सीतामऊ में 2 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर
मन्दसौर। पतंजली योग संगठन हरिद्वार के संस्थापक परम पूज्य स्वामी रामदेवजी के शिष्य स्वामी विदेहदेवजी के सानिध्यम में ‘‘योग प्रचारक कल्प’’ अभिनव आयोजन के तहत सीतामऊ नगर के पोरवाल मांगलिक भवन में 24 व 25 जनवरी को प्रातः निःशुल्क योग शिविर तथा दिन को 12 बजे से 24 जनवरी को ग्राम तितरोद में और 25 जनवरी को को सीतामऊ में अध्यात्म प्रवचन होंगे। आध्यात्मिक प्रवचन के अतिरिक्त राष्ट्रहित को सर्वोपरी मानकर संगठन द्वारा योग-आयुर्वेद-स्वदेशी आदि अन्य राष्ट्र कल्याण विषयों पर सेमीनार (कार्यशाला) होगी। सम्मेलन में योग-भारत स्वाभिमान-महिला योग, युवा भारत, किसान सेवा समिति, संगठनों के प्रांतीय प्रभारी/अन्य पदाधिकारी/कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
उक्त आयोजन के संबंध में पतंजली योग समिति जिलाध्यक्ष बंशीलाल टांक की अध्यक्षता में एक बैठक हर्डिया बाग गौशाला परिसर सीतामऊ में आयोजित हुई जिसमें संगठन पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त पत्रकार, नगर के अन्य संगठन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की रूपरेखा योग प्रचारक प्रकल्प प्रभारी विनोद सेन द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समितियां गठित कर दायित्व सौंपा गया।
भव्य पोथी कलश यात्रा के साथ ग्राम हतुनिया में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ पंडित नारायण जी के मुखारविंद से……….
श्रीमद् भागवत कथा का सच्चा श्रवण करना ही भगवान की सच्ची भक्ति का परिचायक हे..
शामगढ़ ग्राम हतुनिया एवं समस्त क्षेत्रवासियों शिवसेना के द्वारा गौ माता के लिए बाबा रामदेव गोशाला जीर्णोद्धार हेतु विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ भव्य पोथी कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत पोथी राम नारायण जी मीणा पटेल के द्वारा अपने सर पर विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया पूरे ग्राम नगर में भगवान श्री कृष्ण ठाकुर जी भागवत पोथी भागवत आचार्य पंडित श्री नारायण जी का सम्मान किया भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा प्रथम दिवस में श्री हनुमंत भागवत कर्मकांड परिषद के संस्थापक प्रसिद्ध भगवत आचार्य पंडित श्री मुकेश शर्मा नारायण जी मंदसौर वाले ने कहा कि आज के इस युग में गौ माता के लिए गौशाला के जीर्णोद्धार हेतु श्रीमद् भागवत कथा का जो सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है यही भगवान की सबसे बड़ी सेवा है बाबा रामदेव गौशाला के जीर्णोद्धार हेतु जिन भक्तों के द्वारा यह बड़ा बीड़ा उठाया है बड़े सच्चे भक्त हैं श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से ही आज के इस युग में मोक्ष का मार्ग तय किया जा सकता है श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण सही भक्त भगवान की सच्ची भक्ति के मार्ग पर चलकर साक्षात अपने मन में ही भगवान को अपने ह्रदय में बसा सकता है श्रीमद् भागवत कथा के सच्चे श्रवण से ही कई भक्तों के साथ साथ राक्षसों का भी उद्धार हुआ है श्रीमद् भागवत कथा का सच्चा श्रवण ही मनुष्य को अपने गलत मार्ग को त्याग कर भक्ति के मार्ग पर चलना सिखाता है श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से ही इस कलयुग में भगवान को हमारी सच्ची भक्ति से प्रसन्न करने का यह मार्ग अपना सकते हैं आत्म देव ब्राह्मण अपने संतान की चाह में अपना यह जीवन त्याग करना चाहता था लेकिन अपने भक्तों की रक्षा हेतु भगवान संत रूप में आकर आत्म देव ब्राह्मण को समझाना चाहते हैं कि आपके भाग्य में संतान का सुख नहीं फिर भी ब्राह्मण की जीत के कारण फल रूपी प्रसाद देकर आशीर्वाद देते हैं लेकिन आत्म देव ब्राह्मण की पत्नी धुंधली प्रसव पीड़ा देखना नहीं चाहती थी उस प्रसाद के फल को भी प्रशिक्षण करना चाहती थी इस कारण प्रसाद अपने घर की गौमाता को किला कर 9 महा के बाद अपनी बहन का बच्चा लाकर आत्म देव ब्राह्मण को बताती है जिसका नाम धुंधकारी रखती है वह बचपन से ही अपने नाम स्वरूप राक्षस प्रवृत्ति का रहता है सारे गलत कार्यों में ही लिप्त रहता है धन की लालसा में कई बार अपनी मां को भी मारता है इस कारण आत्म देव ब्राह्मण अपना सब कुछ त्याग कर भगवान की भक्ति के लिए वन को चले जाते हैं धुंधकारी की मां अपना जीवन त्याग कर देती है लेकिन संत के प्रसाद रूपी फल से गौ माता को भी संतान की प्राप्ति होती है जिनका नाम गोकर्ण महाराज रखा जाता है नाम स्वरूप ही भगवान के भक्त कहलाते हैं धुंधकारी के गलत कार्यों की वजह से उसे अपना जीवन बुराई रूपी काल के कारण के कारण गवाना पड़ता है मोक्ष की आस में भटकता हुआ धुंधकारी अपने भाई गोकर्ण महाराज से अपने मोक्ष के लिए विनती करता है संतों के सानिध्य में गोकर्ण महाराज धुंधकारी के मोक्ष हेतु श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करते हैं जिसमें एक बांस कितना में बैठकर 7 दिन तक एकाग्र मन से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करता है सातवें दिन स्वयं विमान आकर धुंधकारी को मोक्ष प्राप्त करता है गोकर्ण महाराज के द्वारा पूछा जाता है कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण तो सब भक्तों ने भी किया है तो मोक्ष अकेले धुंधकारी का क्यों तो जवाब मिलता है कि धुंधकारी के द्वारा पूरे 7 दिन तक एकाग्र मनसे एक आसन पर बैठकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया है जिसने भी अपना सच्चे मन से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया है उस भक्त का मोक्ष निश्चित है गोकर्ण महाराज ने भी स्वर्ग को प्राप्त किया इस कारण कहा जाता है कि श्रीमद् भागवत कथा का सच्चा श्रवण ही मोक्ष के मार्ग को तय कर सकता श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस की आरती प्रसादी रामनारायण मीणा पटेल के द्वारा की गई संचालन शिवलाल सोनी टकरावद के द्वारा किया गया समस्त जानकारी परिषद सदस्य मनीष शर्मा के द्वारा दी गई
हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए मकर सक्रांति के पावन पर्व पर दरिद्र नारायणों को भोजन करवाया गया
श्री नित्यानंदजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त
जमनाप्रसाद अहिरवार अजाक्स के उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष नियुक्त
भाजपा किसान मोर्चा सभी मंडल मुख्यालयों पर आज देगा ज्ञापन- श्री शक्तावत
श्री यादे मॉ जन्मोत्सव 6 फरवरी को नानीबाई का मायरा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा
मंदसौर। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के तत्वावधान में नगर में प्रजापति कुम्भकार समाज द्वारा श्री यादे माता जन्मोत्सव को महासम्मेलन के रूप में दिनांक 6 फरवरी 2019 बुधवार प्रातः 9 बजे से स्थान संजय गांधी उद्यान नई आबादी पर उक्त भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अ. भा. प्र. कु. महासंघ के जिला प्रवक्ता मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश प्रजापत जिला अध्यक्ष बाबुलाल प्रजापति ने बताया कि हमारे समाज की अराध्य देवी महाशक्ति श्री यादे मॉं के जन्मउत्सव को हर्षोउल्लास व महासम्मेलन के साथ मनाने हेतु दिनांक 5 फरवरी 2019 मंगलवार को नानीबाई का मायरा शाम 7 बजे संत श्री अशोक जी चक्रधरी के मुख्तारबिन्दु से समाज को मार्ग दर्शन देगे। दिनांक 6 फरवरी 2019 बुधवार को प्रातः 8 बजे भगवान विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से एक भव्य विशाल कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो बीपीएल चौराहा से होते हुए महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, संजय गांधी उद्यान नई आबादी पर कलश यात्रा का समापन होगा । कलश यात्रा में बेण्ड बाजे, 21 ढोल प्रजापति समाज के संत महात्मा बगी मे विराजमान रहेगें एवं लाल चुनरी वेषभूषा में समाज की सकेडो मातृ शक्ति महिलाएं कलश धाराण कर कदम से कदम मिलाए श्री यादे माता के जय घोश के साथ चलेगी । जिसके पश्चात प्रजापति समाज के युवाओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। प्रजापति कुंभकार समाज के बेनर तले उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोवर्धनभाई चौहान मुम्बई राष्ट्रीय महासचिव अ.भा. प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज प्रजापति सीए इंदौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. देवीलाल प्रजापति कालाकोट मंदसौर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधान सभा अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद प्रजापति म.प्र.शासन भोपाल, विधायक श्री पंचुलाल प्रजापति मनगावा जिला रीवा, विधायक मुरली मोरवाला बडनगर जिला उज्जैन, विधायक राजेश प्रजापति चंदला जिला छतरपुर, कार्यक्रम अध्यक्षता पूर्व माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष अशोक प्रजापत प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय प्रजापत कु. महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र चक्रवती भोपाल, प्रदेश अध्यक्ष महिला डॉ. श्रीमती शोभा प्रजापति, प्रदेश युवा अध्यक्ष, डॉ. सुश्री विनीता प्रजापति, आमंत्रित अतिथि राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ट महासचिव राज प्रजापति, भीमराज प्रजापति सदस्य प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के कार्यवाक अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति, प्रदेश संगठन मंत्री रमेशचन्द्र प्रजापति युवा प्रदेश कार्यक्रम सुश्री साधना प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ इंदौर, श्रीमती माधुरी प्रजापति, युवा वरिष्ठ महिला प्रकोठ श्रीमती कृष्ण प्रजापति भोपाल, जिला अध्यक्ष प्रतापगढ हिरालाल प्रजापति पत्रकार प्रजापत समाज का मीडिया दर्शन देगे।
कार्यक्रम आयोजन समिति मंदसौर बाबुलाल प्रजापति जिलाध्यक्ष, गौरव प्रजापति रायल जिला युवा अध्यक्ष, श्रीमती सुगना वर्मा जिला महिला अध्यक्ष, सुश्री दीक्षा नागोर जिला महिला युवा अध्यक्ष विरिष्ठ जिला कार्यकारिणी – यशवंत प्रजापति वरिष्ठ, हीरलाल प्रजापति संरक्षक, लघु पत्रकार संघ के अध्यक्ष औकारसिंह प्रजापति पत्रकार, धर्मचन्द्र प्रजापति संरक्षक, मुकेष प्रजापति संरक्षक, कंवरलाल प्रजापति उपाध्यक्ष, श्यामलाल प्रजापति उपाध्यक्ष, मांगीलाल प्रजापति उपाध्यक्ष, शांतिलाल प्रजापति उपाध्यक्ष, महेश प्रजापति कोषाध्यक्ष, राधेश्याम एएसआई महामंत्री, मांगीलाल प्रजापति महामंत्री, विजय प्रजापति महामंत्री, विजय नागोरे सचिव, युधिष्ठिर प्रजापति मंत्री, हीरालाल प्रजापति मंत्री, दुर्गालाल प्रजापति मंत्री, विनोद प्रजापति संगठन मंत्री, अनोखीलाल प्रजापति विधि सलाहकार, ओमप्रकाश प्रजापति विधि सलाहकार, ओमप्रकाश प्रजापति मिडिया प्रवक्ता, रोहित प्रजापति उप. मिडिया प्रवक्ता तह. अध्यक्ष सीमामउ, रामलाल प्रजापति, मंदसौर तहसील अध्यक्ष अशोक नागौरी शामगढ, रघुनाथ प्रजापति, संजय प्रजापति भानपुरा, विनोद प्रजापति दलौदा श्री यादे माता जन्मोउत्सव को महासम्मेलन के रूप में कार्यक्रम में अधिक के अधिक संख्या में समाज जन उपस्थित हो एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं। उक्त अपील जिला युवा अध्यक्ष गौरव प्रजापति रायल टेलर्स ने की ।
लायंस क्लब गोल्ड को सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवार्ड से सम्मानित
मंगल सिंह इंडोनेशिया में किया पेपर प्रस्तुत….
मंदसौर । पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर के ठा. गोपाल सिंह सिसोदिया (कोचवी) के पुत्र कुँ. मंगल सिंह सिसोदिया का अंतर्राष्ट्रीय इंजिनयरिंग कॉन्फ्रेंस के लिए चयन हुआ था। इंडोनेशिया के बाली में हुई इस कॉन्फ्रेंस में मंगल सिंह भारत का प्रतिनिधत्व किया। मंगल सिंह वर्तमान में आई.आई.टी धनबाद में मेकेनिकल इंजीनिरिंग के पीएचडी के छात्र है । उनके पिता गोपाल सिंह ने बताया की वे 16 जनवरी को इंडोनेशिया से लौटेगे । ये उनकी दसवीं अन्तराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस थी ।
लायंस क्लब द्वारा गरीब परिवारों को मकर संक्रांति पर अन्नदान किया
“स्वच्छता ही सेवा है” पर विशेष प्रचार कार्यक्रम 16 जनवरी बुधवार को
मंदसौर | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, मंदसौर द्वारा “स्वच्छता ही सेवा है” पर आधारित विशेष प्रचार कार्यक्रम ग्राम पंचायत लदूना के अम्बा माता मंदिर प्रांगण में दिनांक 16 जनवरी 2019 को 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है | इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जाएगी | साथ ही ग्रामीण जनों से सीधा संवाद किया जायेगा I इस दौरान एक जागरूकता रैली भी निकली जाएगी I कार्यक्रम में उक्त विषय पर केन्द्रित प्रश्नमंच आयोजित किया जाएगा जिसका सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को पुरुस्कृत किया जायेगा I कार्यक्रम क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा | समारोह में क्षेत्र के सभी नागरिक, छात्र – छात्राएं, जनप्रतिनिधि, और पत्रकार बन्धु, सादर आमंत्रित है |
गतिहीन व तनाव युक्त जीवन बना रहा है हमें रोगी- डॉ. नायर
आत्मकल्याण भवन में त्रिदिवसीय समग्र स्वास्थ्य शिक्षा कैम्प का शुभारम्भ
शिक्षा विभाग की अनुठी पहल – जिले के 1100 स्कूलों के 5 लाख विद्यार्थियों को दान देने की सूचना
त्याग एवं सदाचरण मानवता का निर्माण करते है-पं. दीक्षित
ईशाकपुर में सत्यसाई कथा का विश्रांति
जरुरतमंदों को सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ ने बांटे कंबल
आगामी रेल बजट में मंदसौर के नागरिकों को मिले रेल की अधिक सुविधाएं
सामाजिक कार्यकर्ता श्री बागड़िया ने सांसद श्री गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की
श्नानी बाई का मायरा’ शुरू, निकली पौथी यात्रा
कर्ज माफी बन गई किसान पीढित, परेशान, प्रताड़ना ऋण मुक्ति योजना -श्री सिसोदिया
प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को कर रहीं गुमराह, शर्ते लगाकर किया जा रहा परेशान