
मंदसौरIआर्य समाज भवन मंदसौर में आयोजित 23-6-2019 को मध्यभारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा भोपाल द्वारा रतलाम संभागीय कार्यशाला का शुभारंभ स्वामी दयानंद सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गयाI
बाईक सवार गंभीर
मंदसौर। सीतामउ रोड़ स्थित ग्राम गुर्जरबर्डिया के निकट बाईक पर सवार होकर जा रहे खण्डेरिया मारू निवासी रामेश्वर पिता बापुलाल गुर्जर को चार पहिया वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया।
पेड़ से गिरने से मौत
मंदसौर। भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खोड़ाना निवासी भेरू पिता प्यारचंद भील जो कि शनिवार की शाम पेड़ पर चढ़ रहा था कि अचानक गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान भेरू ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने रविवार को मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
कार के कांच फोड़ नगद राशि ले उड़े
मंदसौर। स्थानीय महू नीमच रोड़ पर बायपास के निकट स्थित एक वॉटर पार्क के बाहर खड़ी कार के कांच फोड़कर अज्ञात बदमाश लगभग एक लाख रूपये नगद ले उड़े।
इस संबंध मे नई आबादी पुलिस का कहना हैं कि कार के कांच फुटे जरूर है और राशि भी 20 हजार रूपये गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी ने भी थाने पर प्रकरण दर्ज नहीं करवाया था।
पेंशनर महासंघ की साधारण सभा 30 जून को आयोजित होगी
मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर जिले का एक मात्र पंजीकृत संगठन है एवं पंजीकरण नियम अनुसार सत्र 2018-19 की साधारण सभा 30 जून, रविवार को नूतन स्कूल सभाग्रह में दोप. 12.30 बजे से आयोजित होगी।
साधारण सभा आमंत्रण पत्र एवं एजेण्डा जिले की सभी क्षेत्रिय एवं नगर इकाईयों को भेज दिये गये है जिनको इकाई अध्यक्षों ने पंजी में हस्ताक्षर लेकर सदस्यों में वितरित कर दिया है।
अध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी, सचिव नन्दकिशोर राठौर, संगठन सचिव मोहनलाल गुप्ता ने भानपुरा, गांधीसागर, गरोठ, सुवासरा, सीतामऊ, लदूना की मासिक बैठकों में भी इस आशय की जानकारी सदस्यों को दी है। फिर भी किसी सदस्य को उक्त आमंत्रण पत्र नहीं मिला हो तो इस समाचार को ही आमंत्रण मानकर साधारण सभा में उपस्थित रहे।
पारख समाज ने शिवना शुद्धिकरण में श्रमदान किया
मन्दसौर। रविवार को विशा नागर वणिक पारख समाज द्वारा शिवना शुद्धिकरण अभिया में श्रमदान किया किया। श्रमदान के दौरान विशा नागर पारख समाज के समाज बन्धुओं ने मानव श्रृंखला बनाकर शिवना से मिट्टी निकाली एवं सबके साथ सहयोगी बने तथा शुद्धिकरण में बढ़चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया एवं समाज के अध्यक्ष नगीन भाई पारिख, सचिव उमेश पारिख, दिनेश भाई पारख युवा संगठन के अध्यक्ष पंकज पारेख, राजेंद्र पारीक, दीपक पारिख, श्यामभाई मंडीवाले सहित अनेक समाज के लोग उपस्थित थे। अंत में श्रमदान करने वालों का आभार सचिव उमेश पारिख ने व्यक्त किया।
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को
मंदसौर। जनसामान्य में ड्रग्स की विभीषिका के बारे में जागरूकता लाने तथा नशीले पदार्थो एवं नशीली दवाईयों से मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए प्रति वर्ष 26 जून को नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाता है। जिले में 26 जून को जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर नशामुक्त वातावरण मनाने के लिए रैली तथा दौड़ आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 26 जून को विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सेमीनार तथा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नशीले पदार्थो के दुष्परिणामों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा तथा कलापथ दल, सांस्कृतिक कला मंडलियों द्वारा नाटक, गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नशे से पीडि़तजनों के उपचार तथा परामर्श के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जगदीश मंदिर पंचायत न्यास ने प्रसिद्ध वैद्य भिषगाचार्य औंकारदेव त्रिपाठी को श्रद्धांजली दी
मन्दसौर। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जगदीश मंदिर न्यास एव पंचायत द्वारा जगदीश मंदिर स्थित न्यास कार्यालय पर एक शोकसभा आयोजित कर स्व. वैद्य औंकारदेव त्रिपाठी को हार्दिक श्रद्धांजली दी गईं।
न्यास अध्यक्ष कुबेरकांत त्रिपाठी एवं पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा द्वारा श्रद्धांजली देते हुए कहा कि स्व. वैद्य श्री त्रिपाठी द्वारा बक्षी धर्मशाला धर्मास्थ औषधालय एवं अपने निवास पर समाज के साथ-साथ ही अन्य समाजों के कमजोर वर्ग के लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया। वे आयुर्वेद के अच्छे जानकार थे। वे निर्धन एवं कमजोर वर्ग के चिकित्सक के रूप में पहचाने जाते थे। ऐसे समाजसेवी चिकित्सक एवं जनसेवा करने वाले वैद्य के निधन से समाज व नगर केा अपूर्णनीय क्षति हुई है। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों द्वारा दो मिनिट का मौन रखकर स्व. श्री त्रिपाठी को श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर न्यास के सचिव गोपाल भट्ट, राधेश्याम चाष्टा, रमेशचन्द्र शर्मा, अशोक क्षोत्रिय, संजय द्विवेदी, के.सी. शर्मा आदि उपस्थित थे।
भारतीय सफाई कामगार संघ की मांगे पूरी, धरना स्थगित
मंदसौर। कल 23 जून को सीएमओं आरपी मिश्रा, स्वास्थ अधिकारी केजी उपध्याय, लेखापाल विजय कुमार मंदलिया, कार्यालय अधिक्षक प्रमोद जैन ने भारतीय सफाई कामगार संघ के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष नगर सचिव मनोहर तंवर प्रकाश तंवर मंगल कोटियाना, को बुलाकर 7 सुत्रीय मांगे मान ली है तथा आवश्वसान दिया है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाऐगा। पदाधिकारीयो ने धरना स्थगित किया गया है। पदाधिकारीयों ने नपा के सीएमओ व समस्त अधिकारीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
राजपूत समाज मंदसौर नगर इकाई का निर्वाचन सम्पन्नराणावत अध्यक्ष चुने गये
मन्दसौर। राजपूत समाज मंदसौर नगर इकाई के निर्वाचन 23 जून, रविवार को राजपूत धर्मशाला, मंदसौर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अर्जुनसिंह राठौर, सहायक निर्वाचन महेंद्रसिंह राठौर की उपस्थिति मे सम्पन्न हुए।
निर्वाचन अधिकारी ठा. अर्जुनसिंह राठौर ने बताया कि मंदसौर नगर अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह राणावत, चार उपाध्यक्ष कुशालसिंह शक्तावत, दिलीपसिंह सिसोदिया, विजेंद्रसिंह चुंडावत, हनुमंतसिंह राणावत, सचिव जितेंद्र सिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह सिसोदिया, सहसचिव बिंदुपालसिंह राठौर, प्रचार सचिव महेंद्रसिंह नाहरसिंह सिसोदिया, संगठन सचिव महेंद्रसिंह लक्ष्मणसिंह सिसोदिया, प्रवक्ता शैलेंद्रसिंह राठौर निर्वाचित हुए। इस अवसर पर भगवानसिंह शक्तावत, रिपुदमनसिंह चंद्रावत, धर्मपालसिंह देवड़ा, भूपेंद्रसिंह राठौर, डीएस चंद्रावत, दिकपालसिंह भाटी, सत्येंद्रसिंह सोम आदि समाजजन उपस्थित रहे।
साध्वी अनंतगुणाश्रीजी मसा का चातुर्मास रूपचॉद आराधना भवन में होगा चातुर्मास समिति गठित
मंदसौर। वर्ष 2019 के लिये श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ चौधरी कॉलोनी रूपचॉद आराधना भवन की चातुर्मास समिति का गठन किया गया है। इस वर्ष साध्वी श्री अनंतगुणाश्रीजी मसा का चातुर्मास रूपचॉद आराधना भवन को प्राप्त हुआ है। रूपचॉद आराधना भवन में चातुर्मास गतिविधियों के संचालक हेतु चातुर्मास समिति का गठन किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी हुये श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग ने बताया कि 7 जुलाई को साध्वी का चातुर्मास हेतु रूपचॉद आराधना भवन में भव्य मंगल प्रवेश होगा। इस चातुर्मास हेतु श्रीसंघ ने चातुर्मास समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष मनोज जैन होगे। सचिव पंकज खटोड को बनाया गया है। समिति के संरक्षक पद पर महेन्द्र चौरडिया, हिम्मत जैन, संजय मुरडिया, हिम्मत लोढा को एवं मार्गदर्शक मण्डल में प्रतीक डोसी, शिखर धींग, सुनील दक, विरेन्द्र भण्डारी, रिखब जैन किर्लोस्कार को मनोनीत किया गया है। समिति के संयोजक योगगुरू सुरेन्द्र जेन, सहसंयोजक प्रवीण मुरडिया होगे।
आनन्दकों का एक दिवसीय शिविर 3 जुलाई को
मन्दसौर। जिले में म.प्र. शासन अध्यात्म विभाग के अधीन राज्य आनंद संस्थान में पंजीकृत आनंदकों का एक दिवसीय शिविर सम्मेलन आगामी 3 जुलाई को प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा।
आनन्दम सहयोगी डॉ. वीणासिंह एवं डॉ. सुनिता गोधा ने बताया कि संभाग से मास्टर ट्रेनर आनंदम सहयोगियों का 8 सदस्यीय दल शिविर का संचालन करेंगे। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। सर्वश्रेष्ठ सहभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सहभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। साथ ही भोजन व्यवस्था भी रखी गई है। इसमें स्थान सीमिति है, स्थान पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर मिलेगा। इस शिविर में डॉ. उषा अग्रवाल, डॉ. अनुरेखा जैन, डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी, कमलेश घडि़या नामदेव, अंजुम शाह, डॉ. विनिता कुलश्रेष्ठ आदि सहयोग करेंगे।
उम्मीद सामाजिक सेवा संस्था ने शिवना शुद्धिकरण में सहभागिता की
मन्दसौर। उम्मीद सामाजिक सेवा संस्था मंदसौर द्वारा 23 जून रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान में सहभागिता की। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने प्रातःकाल शिवना नदी तट पर उपस्थित होकर श्रमदान किया।
जिसमें संस्था के मार्गदर्शक धर्मवीर गुप्ता, नन्दकिशोर शर्मा, बी.एस. गुप्ता, मोहनसिंह राजावत, बी.एल. भट्ट, वी.के. सोनी, संतोष पंवार, विमल भादविया आदि उपस्थित थे।
अन्त में संस्था के मार्गदर्शक धर्मवीर गुप्ता द्वारा जन अपील की कि शिवना मैया को गंगा की तरह पवित्र समझकर इसे गंदा ही न होने दे। इस हेतु संस्था द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।