
वाल्सत्य धाम को भेंट की 5 हजार रू. की राशि
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा 27 नवम्बर को अशोक कुमार विजय कुमार खटोड़ की माताश्री सागरबाई खटोड़ की स्मृति में अनिता खटोड़ की ओर से वात्सल्य धाम में 5000 रू. की राशि का चैक प्रदान किया गया। साथ ही सभी वृद्धजनों को फल, मिठाई एवं नमकीन का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में इनरव्हील प्रार्थना का वाचन हेमा हिंगड़, राज चिचानी द्वारा किया गया। इस अवसरर पर पूर्व अध्यक्ष शशी मारू, प्रीति जैन, ज्योति दोषी, जमना बाफना, हेमा हिंगड़, निधि संघवी, अनिता खण्डेलवाल, अनिता खटोड़, सुशीला राठौर, प्रीति छाबड़ा, राज चिचानी, साक्ष्ज्ञी जैन, विशाखा पारीक, आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीषा गर्ग ने किया तथा आभार सीमा गांधी ने माना।
आज निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन
सीतामऊ। नगर के हांडिया बाग गौशाला परिसर में 29 नवम्बर को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 9ः30 बजे प्रारंभ होकर दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगा। शिविर का आयोजन अरूण मुनि म.सा की प्रेरणा से स्व. कोमलबाई पति रविन्द्र कुमार पाण्डेय की स्मृति में स्व. अनिल पाण्डे व विजय पाण्डे एवं रोटरी क्लब मंदसौर के तत्वावधान में सम्पन्न होने जा रहा है। शिविर में नैत्र रोगियों के मोतियाबिंद नैत्र प्रत्यारोपण किए जायेंगे। नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाईयाँ वितरित की जाएगी। चयनित नैत्र रोगी के आपरेशन पर दवाईंयाँ , चश्मा , आवास , फल -फ्रूट ,भोजन आदि की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। नेत्र रोगी अधिकाधिक संख्या में अपनी आँखों का परीक्षण करवा कर शिविर का लाभ उठावें।
पहली बार मतदान, मेने चुना बेस्ट विधायक
मन्दसौर। पीजी कॉलेज की छात्रा सुश्री मनीषा मारू एमएससी प्रथम वर्ष मे अध्ययनरत होकर एक युवा जागरूक मतदाता के रूप मे मतदान करने अपने वार्ड क्रमांक 12 के नुतन स्कुल परिसर मे शिशु मंदिर मे स्थित मतदान केन्द्र पर जीवन मे पहनी बार मतदान किया। सुश्री मनीषा मारू ने बताया की मैने पहली बार मतदान किया है और पहली बार मे ही मैने बेस्ट विधायक चुना है, मुझे भरोसा है मैने जिसका वोट किया है वही विजय होगा।