
Story Highlights
- सुपरवाईजर आॅफ द ईयर अवार्ड मिलने से सीतामउ जनपद क्षैत्र में हर्ष का माहौल
मंदसौर । भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम (मनरेगा) डिविजन द्वारा 2 जून 17 को राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड-2017 घोषित किये गये हैं। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इस अवार्ड के तहत ब्लाॅक लेवल अवार्ड श्रेणी में मंदसौर जिले की सीतामउ जनपद पंचायत अध्यक्ष बतुल कुँवर दिलीपसिंह तरनोद सहित सभी जनपद सदस्यों को जीआईएस की उत्कृष्ट माॅनिटरिंग के लिए जीआईएस असेट सुपरवाईजर आॅफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है। इस उपब्लधी में सीतामउ जनपद पंचायत में हर्ष व्याप्त है। जनपद पंचायत के समस्त सरपंचो ने जनपद अध्यक्ष बतुल कुँवर दिलीपसिंह तरनोद को बधाई देते हुए कहा कि श्रीमति बतुल कुँवर के अर्थक प्रयासो से यह संभव हो पाया कि गा्रमीण मंत्रालय द्वारा जीआईएस की उत्कृष्ट माॅनिटरिंग के लिए जीआईएस असेट सुपरवाईजर आॅफ द ईयर अवार्ड मिला है। आगे भी जनपद पंचायत व समस्त पंचायते अपने अर्थक प्रयासो व परिश्रम से सीतामउ जनपद को नम्बर वन जनपद पंचायत बना देगी। मंदसौर जिले की सीतामउ जनपद पंचायत है जिसे इस अवार्ड से नवाजा गया है। जब से बतुल कुंवर ने जनपद पंचायत का पदभार ग्रहण किया है तब से विकास के कार्य पंचायत ने किये है और आगे भी उनका यह प्रयास जारी रहेगा। आमजन भी इस इस अवार्ड के मिलने से खुश दिखाई दी।