
दो दिवसीय मध्य भारत की सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। प्रदेश के 11 जिलों की टीम ने भाग लिया। रविवार को नॉक आउट और क्वार्टर फाइनल मैच हुए। इसमें मंदसौर, नीमच, इंदौर और शाजापुर सेमीफाइनल में पहुंची थी। सोमवार सुबह 9 बजे पहला सेमीफाइनल मंदसौर और इंदौर के बीच हुई। इसमें मंदसौर ने इंदौर को एक गोल से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल नीमच और शाजापुर के बीच हुआ। दोनों टीम मैच समाप्त होने तक तीन-तीन गोल से बराबर पर थी। निर्णायक मंडल ने दोनों टीम के बीच पेनॉल्टी शूट- आउट कराया। इसमें शाजापुर ने नीमच को एक गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मंदसौर और शाजापुर के बीच हुई। इसमें मंदसौर ने शाजापुर को 2-1 से हराकर फाइनल खिताब पर कब्जा किया। विजेता टीम को गोल्ड मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया गया। मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष राकेश जैन, जितेंद्र गोयल, महेंद्र भटनागर, इम्तियाज खान राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।
नीमच की टीम को कांस्य से ही संतोष करना पड़ा
सेमीफाइनल में शाजापुर से हारने के बाद तीसरे स्थान के लिए नीमच और इंदौर के बीच मैच हुआ। इसमें नीमच ने इंदौर को 4-0 से हरा दिया। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर शाजापुर और तीसरे पर नीमच रही। नीमच टीम को कांस्य मेडल से नवाजा गया। सभी को तीसरे स्थान से ही संताेष करना पड़ा।