
मन्दसौर। मन्दसौर प्रेस फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा एवं सचिव रोहित सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में संघ द्वारा 18 अगस्त शनिवार को फोटो प्रतियोागिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का विषय नारी का संघर्ष रखा गया है। प्रतियोगिता में हर वो व्यक्ति भाग ले सकता है जिसने विषय से संबंधीत फोटो एसएलआर कैमरा व मोबाईल से खीचा हो। प्रतियोगिता हेतु अपने फोटो जमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त सायं 5 बजे तक है। प्रतियोगिता में एक व्यक्ति अधिकतम तीन फोटो दे पाऐगा। जिसकी साईज 8 बाय 12 होगी। इंट्री फीस 100 रू. रखी गई है। इस प्रतियोगिता में शिल्ड व प्रमाण पत्र सहित प्रथम पुरूस्कार 11000, द्वितीय 7000, तृतीय 5000 रू तथा पॉच सात्वना पुरूस्कार दिये जाऐंगे। मन्दसौर प्रेस फोटोग्राफर संघ के पदाधिकारियों ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।