
अजमेर-रतलाम रेल मार्ग पर बुधवार रात भोपाल से जयपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के मंदसौर स्टेशन से 5 किमी दूर ग्राम सौंधनी के पास रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर से टकराने की सूचना मिली। इससे इंजिन का प्रेशर पाइप फट गया और ट्रेन अंधेरे में वहीं खड़ी हो गई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस, मप्र पुलिस और आरपीएफ व रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। बाद में बताया गया कि यह रतलाम रेल मंडल का मॉकड्रिल था। इसमें रतलाम स्टेशन पर भी हूटर बजाया गया था। बाद में लगभग पौन घंटे देरी से ट्रेन मौके से रवाना की गई।
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12.15 बजे जयपुर-भोपाल ट्रेन अपनी गति से मंदसौर की तरफ आ रही थी। अचानक ट्रेन को सौंधनी के पास रेलवे फाटक 154 पर रोक दिया गया। और रेलवे ने सूचना भेजी कि सौंधनी रेलवे फाटक पर ट्रेन के इंजिन से एक ट्रैक्टर टकरा गया है और प्रेशर पाइप फटने से ट्रेन वहीं खड़ी हो गई है। इधर यात्री भी जंगल में ट्रेन रुकने का कारण समझ नहीं पाए और उतरकर देखने लगे। सूचना के बाद वायडी नगर थाना और कोतवाली से पुलिस बल, रेलवे पुलिस, रेलवे कर्मचारी और 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। काफी समय तक किसी को कुछ समझ में नहीं आया। बाद में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह रेलवे का मॉकड्रिल था। रात 1 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। वह लगभग 1 घंटे देरी से मंदसौर स्टेशन पहुंची। कोतवाली टीआई नरेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। बाद में रेलवे अधिकारियों ने मॉकड्रिल होने का खुलासा किया। मंदसौर रेलवे स्टेशन मास्टर आरपी मीणा ने बताया कि अचानक इस तरह की स्थिति बनने से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया था। मॉकड्रिल से पहले यह जानकारी किसी को भी नहीं थी।