
मंदसौर। हूमड़ महिला मंडल के सहयोग से अब जिलेवासियों को नगर में ही 10 से 55 प्रतिशत की छूट पर दवाईयाॅ मिलेगी। महिला मंडल की अध्यक्ष सुनिता दोशी, सचिव किरण दोशी व समाजसेविका सनिता बण्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब नगर के गौल चैराहा के आनन्द स्वीट्स की गलि में विनय मेडिकल पर रियायत दरों पर दवाईयाॅ उपलब्ध करवाई जायेगी। मेडिकल के संचालक समाजसेवी प्रकाश जैन कुचड़ौद ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जिलेवासियों एवं सभी मरीजों को विनय मेडिकल पर कम से कम 10 प्रतिशत और अधिकतम 55 प्रतिशत की छूट के साथ दवाईयाॅ मिलेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिये किसी भी ग्राहक से पूर्व में कोई पैसा नहीं लिया जायेगा। जो ग्राहक पर्ची लेकर आयेगा उसे दवाई लेते समय ही डिस्काउंट वाला भुगतान करना होगा।
हूमड़ महिला मंडल द्वारा इस सेवा का शुभारंभ 2 जून शक्रवार से कर दिया गया। महिला मंडल द्वारा अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है। उद्धाटन अवसर पर सुनिता बंडी, किरण दोषी, बाला दोषी, प्रियंका मीण्डा, अनिता मीण्डा, ललित दोषी, धरमचंद बड़जात्या, अक्षत, संजय शर्मा, हिमांशु जैन, चंद्रप्रभा जैन, विजेन्द्र फाफरियां आदि उपस्थित थे।