
मंदसौर। विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि मतदाता अपने विवेक का उपयोग करते हुए निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती के सहभागी बनें। सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने से सतर्क रहें। यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार से रिश्वत की पेशकश करता है अथवा मतदाता को डराता धमकाता है तो अविलम्ब कंट्रोल रूम पर सूचित करें। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है। निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता जिले में प्रभावशील है। विधानसभा निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार मतदान की तिथि 28 नवम्बर नियत है। निर्वाचन अवधि के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति, समूह किसी भी मतदाताओं को डराने या धमकाने का कार्य करता है तो उसके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।