
मंदसौर। विधानसभा निर्वाचन 2018 मतदान को संपन्न कराने के लिए मतदान दलों में नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 25, 26 व 27 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में विकासखंड मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मंदसौर विकासखंड के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय मंदसौर, उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसोर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक टू मंदसौर मैं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मल्हारगढ़ विकासखंड के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को शासकीय महाविद्यालय मंदसौर, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसोर में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सीतामऊ विकासखंड के पीठासीन अधिकारियों के मतदान अधिकारियों को उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक टू मंदसौर में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। गरोठ एवं भानपुरा के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय गरोठ उत्कृष्ट विद्यालय भानपुरा में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण व्यवस्था की जाएगी।