
विगत् 29 दिसम्बर 2016 को नगर के विजेन्द्र जैन ने सूचना के अधिकारी के अंतर्गत एक आवेदन सहकारी उप आयुक्त कार्यालय में दिया तो कि आवक शाखा में 2008 क्र से दर्ज है। कार्यालय के ही सोलंकी ने अति आत्म विश्वास में आवेदनकर्ता को रसीद पर 19 जनवरी का दिनांक दे दी और कहा कि आपको इस दिनांक से पूर्व ही सूचना दे दी जायेगी। लेकिन एक माह निकल जाने के बाद भी सहकारी कार्यालय द्वारा कोई सूचना आवेदनकर्ता को नहीं दी गई।
बोर्ड पर नहीं है नाम
सरकार के नियमों के तहत् प्रत्येक विभाग मे सूचना के अधिकार का बोर्ड लगा होना आवश्यक है जिसमें लोक सूचना अधिकारी,सहायक लोक सूचना अधिकारी और अपिलीय अधिकारी के नाम फोन और मोबाईल नम्बर होना अनिवार्य है। लेकिन सहकारी उप आयुक्त कार्यालय को सरकार के इस नियम से भी कोई लेना देना है। कार्यालय में बोर्ड तो लगा है लेकिन उस पर कोई नाम नहीं है। कार्यालय के अधिकारी कहते है कि हमारी इच्छा होगी तब लिखवा देगे।