मन्दसौर निप्र। स्थानीय श्री केशव सत्संग मण्डल न्यास खानपुरा तथा चातुर्मास सत्संग समारोह समिति की एक संयुक्त बैठक सत्संग भवन खानपुरा में सत्संग मण्डल न्यास अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महामण्डलेश्वर परम् पूज्य स्वामी श्री अनन्तदेवगिरीजी महाराज (स्वामी वामदेव ज्योर्तिमठ वृन्दावन) के 9 जुलाई, रविवार से प्रारंभ चातुर्मास आध्यात्म सत्संग आयोजन के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श तथा सुझाव चाहे जाकर व्यवस्था संबंधी दायित्व सौंपे गये।
उल्लेखनीय है कि 9 जुलाई को गुरूपूर्णिमा महोत्सव के साथ ही पूज्य श्री अनन्तदेवगिरीजी महाराज का भव्य अध्यात्मक सत्संग चातुर्मास भी प्रारंभ हो जावेगा। सत्संग भवन में चातुर्मास सत्संग प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक होगा।
श्री केशव सत्संग मण्डल न्यास एवं चातुर्मास सत्संग समारेाह समिति ने सभी सत्संग प्रेमी, जिज्ञासुजनों से धर्मलाभ लेने की अपील की है। कारूलाल सोनी, डाॅ. घनश्याम बटवाल, सूरजमल गर्ग चाचा, कल्याणमल अग्रवाल, पं. गोपाल पंचारिया सहित अन्य कई गणमान्य जन उपस्थित थे।