मन्दसौर। तीर्थंकर महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में आज 9 अप्रैल, रविवार को दोपहर 3 से 4 बजे तक जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री काॅलोनी में श्रमण संघ गौरव महासाध्वी डाॅ. सुभाषाजी महा. के ‘‘आत्म विज्ञान’’ विषय पर प्रवचन होंगे।
अध्यक्ष विनोद कुदार, महामंत्री, मनोहर नाहटा, मनोहरलाल मेहता, सुरेन्द्र उकावत, मोतीलाल मेहता ने उक्त जानकारी देते हुए धर्मालुजनों से प्रवचन में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की।