
गरोठ। श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर का दान पात्र चेत्र नवरात्र महोत्सव के बाद शनिवार को मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर ओ.पी.श्रीवास्तव समिति, सचिव एसडीएम आर.पी.वर्मा के आदेशानुसार तहसीलदार भानपुरा नारायण नादेडा की उपस्थिति मे ग्राम पटवारी जगदीश बामनिया द्वारा खोला गया। लेखापाल नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रथम दिवस शनिवार को प्रातः 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली गणना मे कुल 11 लाख 97 हजार 100 रुपये की गणना राजस्व विभाग भानपुरा, मंदिर पुजारी, मंदिर कर्मचारियों, ग्राम कोटवार द्वारा की गई।