
मंदसौर। वन विभाग मंदसौर के गरोठ कार्यालय में पदस्थ डिप्टी रेंजर अशोक तिवारी एवं अन्य कर्मचारियों व उपस्थित लोगों का एक विडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आए है। इस विडियों में डिप्टी रेंजर अशोक तिवारी शराब पिते हुए और जोर – जोर से गाना गाते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जाता हैं कि गरोठ वन विभाग कार्यालय में डिप्टी रेंजर का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बकायदा वहां पदस्थ कर्मचारी शासकीय टेबलों पर बैठकर शराब का मजा ले रहे है। इस घटना की जानकारी जिला वन विभाग अधिकारी मयंक चांदीवाल को मिली तो उन्होनें कहा कि मामला मेरे संज्ञान में लाया गया हैं मैं शीघ्र ही मामले की जांच करवा रहा हंू एवं दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। शासकीय कार्यालय में शराब एवं जन्मदिन पार्टी मनाना संविधान के अनुसार नहीं है किसी भी शासकीय कार्यालय की टेबलों पर बैठकर शराब पीना अनुचित है। जांच प्रभावित न हो इसके लिए डिप्टी रेंजर अशोक तिवारी को तत्काल गरोठ से हटाकर सीतामउ पदस्थ किया गया है। जबकि सीतामउ के डिप्टी रेंजर को गरोठ भेजा गया है।
डिप्टी रेंजर अशोक तिवारी का कहना हैं कि मेरे खिलाफ षडयंत्र किया गया एवं कुछ लोग मुझे जानबूझकर बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरा जन्मदिन जरूर था। अभी मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है मैं अस्पताल में भर्ती हूं।