
नाहरगढ़। ग्राम खूंटीखेड़ा निवासी बाबुपिता तेजमल बंजारा कि बुधवार को अज्ञात लोगों ने पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी थी। बालक की निर्मम हत्या को लेकर आक्रोश भी है। गुरूवार की शाम तक पुलिस हत्यारों को पकड़ने में असफल ही रही।
स्मरण रहें कि बाबु पिता तेजमल बंजारा उम्र 11 वर्ष मंगलवार की शाम खेत पर जाना का कहकर घर से निकला था वह रात्रि 8.30 बजे तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे तलाशा ढूंढते हुए परिजन रामसागर कुएॅ के कच्चे रास्ते पर पहुॅचे तो यहॉ पर बाबु का शव पड़ा था। पुलिस ने धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर अनुसधान की बात कही थी बताया जाता है कि मृतक बालक गॉव के चौकीदार का एकलौता पुत्र था।