
मंदसौर। मिड इंडिया रेलवे अंडर ब्रिज को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल सांसद श्री सुधीर गुप्ता के निवास स्थान पहुंचकर सांसद को ज्ञापन सौंपा और अंडर ब्रिज शीघ्र बनाए जाने की मांग की। वार्ड क्र 05 के पार्षद पति आशीष गौड़ (एडवोकेट) महेश कुमार मोदी (एडवोकेट) गोपाल गुप्ता, मंगल बसेर, ओम प्रकाश पलोड, कमलेश रामचंदनी, मयंक जैन, पीयूष जैन, हेमंत पमनानी, संजय दुबे, विकास माली, भूपेश भाटी, अनिल शर्मा उपस्थित थे। सांसद ने आश्वस्त किया कि उसी स्थान व तय समय सीमा के भीतर काम होगा। तकनीकी कारणों से देरी हुई है।