
मंदसौर। केंद्रीय विद्यालय मंदसौर की छात्रा कुं. मृदुला पंजाबी ने कक्षा आठ में 10 सीजीपीए प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सहित्यकार श्री अर्जुन पंजाबी की पोत्री एवं आलोक पंजाबी की पुत्री कु.मृदुला ने इस वर्ष आस्था, गुंजन, नेहा और अनुष्का के साथ मिलकर एन सी एस सी का एक प्रोजेक्ट भी बनाया है जिसका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। होनहार मृदुला ने अपनी सफलता अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को देते हुए कहा कि योग्य शिक्षको के मार्गदर्शन से और परिवार के आशीर्वाद से यह सफलता मिली है। “बेटी है तो कल है” के नारे की बुलंदी के साथ मृदुला ने अपने भविष्य की बुलंदियों का भी अहसास करवा दिया है।