
मंदसौर। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार एवं मा. जिला एवं सत्र न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्षन में 12 मई 2018 को मोबाईल लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील न्यायालय के ग्रामों में किया गया। उक्त आयोजित मोबाईल लोक अदालत में कुल 04 प्रकरणों का निराकरण राजीनामें के माध्यम से किया गया। तहसील न्यायालय सीतामऊ में उक्त मोबाईल लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी वीरेन्द्र जोषी द्वारा ग्राम में 03 प्रकरणों का निराकरण किया गया। ग्राम के 02 प्रकरण धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता में पक्षकारों के मध्य राजीनामे कराए गए। जिसमें से 01 प्रकरण में दोनों पक्षकारों के मध्य समझौता करवाया एवं पक्षकार साथ-साथ रहने को राजी हुए। वहीं दूसरे प्रकरण में एकमुष्त भरण पोशण की राषि दिलवाकर पक्षकारों के मध्य राजीनामा करवाया गया। साथ ही एक अन्य प्रकरण में भाईयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में राजीनामे के माध्यम से उक्त मोबाईल लोक अदालत में समझौता कराया गया।