
मन्दसौर। म.प्र. स्टेनो ग्राफर संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने 10 मार्च, शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भेंटकर स्टेनोग्राफर पदों के संबंध में विभिन्न विभागों में व्याप्त वेतन एवं पदोन्नति के संबंध में व्याप्त विसंगतियों को समाप्त करने हेतु निवेदन किया गया एवं ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं के संबंध में उच्चाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही की जावेगी। इस प्रतिनिधि मण्डल में संघ के अध्यक्ष अमृत बाबीसा, मुकेश अहिरवार, दिनेश चतुर्वेदी, विजयेन्द्र बरगले, जे.पी. अहिरवार, लक्ष्मण रामनानी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।