
मन्दसौर। युवाम संस्था द्वारा आगामी माह में आयोजित होने वाली जेल प्रहरी, म.प्र. पुलिस, बैंक, रेल्वे, एसएससी, एम.पी.एस.आई., एलडीसी, यूडीसी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कल 20 जुलाई, गुरूवार से आर्य समाज मंदिर परिसर स्थित वैदिक विद्यालय में प्रातः 7.30 से 10 बजे एवं सायंकाल 5 से 7 बजे तक नियमित रूप से आयोजित होगा।
सत्र संचालक अर्पण पोरवाल ने बताया कि 40 दिवसीय निःशुल्क सत्र में सभी अनिवार्य विषयों के अध्यापन के साथ ही 10 से अधिक मूल्यांकन परीक्षाओं का आयोजन भी होगा।
सम्पूर्ण सत्र में अध्यापन कार्य युवाम संस्थापक पारस सकलेचा, गौरी पोरवाल, शाहिदा शाह, दीपक प्रजापत आदि अनुभवी शिक्षकों द्वारा करवाया जावेगा।
अर्पण पोरवाल (युवाम सत्र संचालक)
मो. 9522953366