
समाज में व्याप्त बुराइयों, अन्धविश्वास, पाखण्ड, अशिक्षा और सामाजिक छुआछूत के खिलाफ सन्त शिरोमणी रविदास जी का अद्भुत योगदान है । संत रविदास जी समाजिक सद्भाव के संस्थापक थे । छुआछूत यदि पाप नही तो दुनिया में फिर कुछ भी पाप नही है ।
उक्त बात राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह दशरथसिंह झाला ने अफजलपुर में रविवार को रविदास जयंती पर आयोजित सभा में कही।
सामाजिक सद्भाव समारोह अफजलपुर में पूर्व मंत्री व् विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने मांगलिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख की घोषणा की।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष श्री के सी सोलंकी ने भी संबोधित किया।
संचालन देवीलाल सुनार्थी ने किया स्वागत भाषण डॉ लाल बहादुर गुप्ता ने दिया और आभार भारत रायकवार ने माना ।
सामाजिक समरसता मंच की ओर से जिला संयोजक श्री विनोद मेहता व तहसील संयोजक श्री भरत शर्मा उपस्थित थे ।
समारोह के पश्चात नगर में बेंड बाजो के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसका गांव के सभी समाज जनो से विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया ।