
हॉकी प्रतियोगिता में मंदसौर के खिलाडि़यों का रहा दबदबा
मन्दसौर। राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में मंदसौर के 14 खिलाडि़यों का चयन उज्जैन संभागीय की दल में हुआ यह प्रतियोगिता 3 सितम्बर से 7 सितम्बर 2019 तक भोपाल में खेली जाएगी ।
यह जानकारी हॉकी मंदसौर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह खिलाड़ी मंदसौर की विभिन्न स्कूलों के हैं इससे पहले कई बार राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं । इन खिलाडि़यों का चयन मंदसौर में हुई संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल के आधार पर हुआ । ज्ञात रहे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में मंदसौर जिला विजेता रहा चयनित खिलाडि़यों में पूनम हंस, यशोदा मोयल, अक्षा बी, महारानी स्कूल से वंशिका, दिगम्बर जैन स्कूल, आरती सांवरिया, वह आयुषी चौहान, जबकि बालक वर्ग में जॉय मंडोरा, पंकज चौहान, परवेज मंसूरी, अश्विन उपाध्याय, अश्विन पोरवाल, सुमित कोठारी, राज अग्रवाल, व निखिल नायर हैं।