
मन्दसौर। तिरंगा यात्रा के आयोजन को अखण्ड भारत तिरंगा यात्रा समिति की बैठक दशपुर कुंज में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 14 अगस्त को मन्दसौर में निकलने वाली तिरंगा यात्रा भव्यता प्रदान करने हेतु उपस्थित देशभक्तों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
बैठक में समाजसेवी गौरव अग्रवाल ने कहा कि मंदसौर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में लोगों के मन में हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगा के प्रति श्रद्धाभाव जागृत करने के लिये यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा को विशाल रूप प्रदान करने के लिये घर-घर, गांव-गांव अलख जगानी होगी। बैठकों में विक्की गोसर, राजेश राठौर, जितेश पण्ड्या, हेमंत बुलचंदानी, बंशी राठौर, गोलू शाह ने भी अपने विचार रखकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की अपील की ।
इस अवसर पर वैभव मराठा, अंकित माहेश्वरी, मंगल पाण्डे, आदित्यसेन मारोठिया, नवीन खोखर, सोनू सांखला, जतिन गोटी, उमेश पारिक, नवीन मावर, धर्मेन्द्र राठौर, प्रवीण दिवाकर, वैभव हंसवर, दिनेश जाट, नितिन ब्रिजवानी, राहुल हाड़ा, सुमित कण्डारे, सुरज बड़ादिया, आनन्द धवन, सहित अनेक युवाजन उपस्थित थे।