
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में निर्भया टीम ने एक ओर सराहनीय कार्य करते हुए एक नाबालिक बालिका जो कृषि उपज मंडी क्षेत्र में अकेले घूम रही थी उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम चंदा उम्र लगभग 7 साल बताया एवं वह घर का रास्ता भटक गई है। निर्भया टीम द्वारा उसके माता-पिता के बारे में पता लगा कर वाय डी नगर थाने पर माता-पिता को बुलवाकर नाबालिग बालिका को माता-पिता के सुपुर्द किया। बालिका के पिता श्यामनाथ नि0 ट्रांसपोर्ट नगर झोपड पट्टी इन्दिरा नगर ने निर्भया टीम को धन्यवाद दिया। इस सराहनीय कार्य मे सहायक उप निरीक्षक कनीराम कटारिया, थाना वायडीनगर व निर्भया टीम की म0आर0 193 आशा कुमावत, म0आर0 362 शायर गुर्जर, म0आर0 75 पूजा कुँवर, म0आर0 132 गायत्री धाकड़ का सराहनीय कार्य रहा।