
मंदसौर। गुरूवार को दोपहर लगभग 1 बजे नगर के जीवांगज क्षेत्र स्थित एक रूई के गोदाम में अचानक से आग गई। जिससे गोदाम में रखी रूई पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। क्षेत्र के रहवासियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं नगर पालिका का फायद ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंच गया था। आगजनी की खबर लगते ही पुलिस बल भी मौके पर आ गया था तब तक आग पर आग पर काबू पर लिया गया था। इस घटना में दुकान मालिक का कहना है कि विगत लंबे समय से दुकान के अंदर रुई इसी तरह पढ़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार मुबारिक पिता शमसुद्दीन मंसूरी ने शंका जताई है कि आग किसी के द्वारा लगाई गई है।
इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस का कहना हैं कि घटना जरूर हुई है। पुलिस बल भी पहुंचा लेकिन कोई भी फरियादी थाने पर नहीं पहुंचा था। इसलिए नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सकता है। हालांकि पटवारी महेश पाटीदार मौके पर जरूर पहुंचे और घटना स्थल पर, मौका मुआयना कर पंचानामा बनाया।