
मंदसौर 26 अगस्त 17/ मिल बांचे कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह शामिल हुये । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूली विध्यार्थियों केवल पढाई में होशियार होना ही सब कुछ नही होता है अगर कोई विद्यार्थी ऐसा सोचता है कि मैं पढाई में कमजोर हू इसका मतलब यह नही होता कि उसमें कोई प्रतिभा नही है। हर बच्चे के अंदर कुछ न कुछ हुनर छुपा रहता है। केवल उसे समझने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होने बच्चों को प्रेरणादायक चुटकले व कहानियां भी सुनाई। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव से बच्चों ने स्कूल परिसर में शौचालय न होने की जानकारी देने पर उन्होने संबंधित अधिकारी को स्कूल परिसर में शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिये। इसी विषय पर उन्होने बच्चों से अपने घर में पक्के शौचालय है या नही इसकी जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम सीतामउ श्री प्रजापति, सीतामउ जनपद पंचायत सीईओ श्री शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव स्थानीय जनप्रतिधि, बडी संख्या में स्कूली विद्यार्थीगण एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।जिले की प्रत्येक प्राथमिक व माध्यमिक शाला में जनप्रतिनिधि और जिलाधिकारी अपनी ओर से विद्यार्थियों को पढ़ाई के महत्व के संबंध में समझाइश दीे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और जिलाधिकारी स्कूल में पहुँचकर हिन्दी पाठ्य-पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रुचिकर पुस्तकों में से किसी एक पुस्तक के एक पाठ को बच्चों को पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात अधिकारीद्वय ने भू-अभिलेख विभाग द्वारा लदूना ग्राम में ही एटीएस मशीन द्वारा किये जा रहें सीमांकन के कार्य का मुआयना किया। उन्होने मशीन द्वारा सीमांकन कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होने अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती प्रियंका जैन को निर्देश दिये कि 1 नवम्बर से जरिब से सीमांकन का कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया जाये। इसके स्थान पर एटीएस मशीन से ही सीमांकन का कार्य किया जाये। इस कार्य के लिए एक टीम बनायें और उन्हे आवश्यक प्रशिक्षण देकर हर तहसील में एक मास्टर र्टेनर भेजा जाये। उन्होने अधीक्षक भू-अभिलेख से कहा कि एटीएस मशीन से सीमांकन कार्य करने की जानकारी संबंधित ब्लॉक के एसडीएम तथा तहसीलदार को नियमित रूप से दें।