
आक्याबिका निप्र। मल्हारगढ तहसील के टप्पा संजीत क्षेत्र के मगराना से बांसखेडी चार किलोमीटर रोड पर गिट्टी उखड़कर बडे-बडे गड्ढे बन गये। जिससे राहगीरों को परेशान होना पढ रहा है। आये दिन छोटी – छोटी घटनाऐ हो रही है। बस मालिक भी वाहनो मे नुकसान से दुखी है। इतने गड्ढे बन गये है कि पैदल चलना कठिन है। गिट्टीया उखड़कर कई जगह गड्ढे बन गए है। ऐसे रोड पर वाहन केसे चले। सभी क्षेत्रवासीयो ने विभाग से जर्जर व खस्ता सड़क पर ध्यान देने की मांग की है।
इनका कहना
राहगीर अशोक धनगर ने बताया कि ऐसी सड़क पर वाहन केसे चलाऐ। टप्पा जाने की प्रमुख सड़क है। विभाग को ध्यान देना चाहिए।
तुलसीराम राठौर सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि पुरे जिले मे सड़क समस्या है। सभी को गुणवत्ता की सड़क बनाने पर जनहित मे ध्यान देना चाहिए। लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनी सड़क के हाल ही बेहाल है। सभी को गम्भीरता से ग्रामीण अंचल रोड़ पर निरीक्षण करना चाहिए।