
राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम वाईस आफ इंडिया में मंदसौर निवासी दिव्यांश वर्मा गायकी के क्षैत्र में अपनी जगह बनाते हुए लगातार सफलता की और अग्रसर है। पूरे देश और दुनिया में मंदसौर का नाम रोशन करने पर नगर की सामाजिक संगठनो द्वारा नगर पालिका सभाकक्ष में सोमवार शाम नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार के मुख्य आतिथ्य में दिव्यांश वर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लायन्स कल्ब मंदसौर, दशपुर जागृति संगठन, मेडिकल एसोसिएशन, सुरभी मंच व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। अरूण शर्मा, साहित्यकार गोपाल बैरागी व नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवाने सम्बोधित किया व गायक कलाकार दिव्यांश वर्मा की गायकी की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दिव्यांश वर्मा द्वारा अपने गीतो की प्रस्तुती दी गई तथा सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र तिवारी ने किया व आभार संयोजक जगदीश गंगवानी ने माना।