
मुख्यमंत्री जी के बुधवार को मंदसौर जिले के भानपुरा में विकास यात्रा के शुभारंभ को लेकर जहॉ मप्र शासन जिला प्रशासन विगत् कई दिनों से सक्रियता के साथ यात्रा को सफल करने में जुटा था। गरोठ विधानसभा क्षेत्र के भानपुरा में आयोजित प्रादेशिक कार्यक्रम में अरबो रूपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन के कार्यक्रम संपन्न हुए। प्रादेशिक स्तर के इस समारोह को लेकर जनसम्पर्क विभाग इतना उदासीन रहा कि बुधवार रात 8 बजेतक मुख्यमंत्री से संबंधित भव्य कार्यक्र्रम का प्रेस नोट व फोटो समाचार पत्रों के कार्यालयों तक नहीं पहुॅचे। जबकि मुख्यमंत्री कार्यक्रम को समाप्त कर भोपाल पहुॅच गये थे। समाचार पत्रों के कार्यालयों द्वारा बार बार अनुरोध गया कि परंतु हर बार 10 – 10 मिनिट में भेजने की बात विभाग के जिम्मेदार करते रहे। क्या यही है विकास यात्रा का हर्श्र ………..?