
मंदसौर। जिले के सुवासरा, सीतामउ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक हरदीपसिंह डंग की कार को शुक्रवार की शाम लगभग 5.30 बजे एक ट्राले ने पीछे से टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक श्री डंग शुक्रवार को भोपाल से सुवासरा लौट रहे थे कि शाम लगभग 5.30 बजे भोपाल देवास के बीच भौरासा टोल नाके पर एक ट्राले ने उनकी कार को टक्कर मारकर ट्राला देवास की ओर फरार हो गया। हालांकि घटना में विधायक श्री डंग पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं उनकी कार जरूर क्षतिग्रस्त हुई है।