
मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक सम्पन्न हुई बैठक का प्रारंभ विजय महामंत्र श्रीराम जयराम जय जय राम तथा एकात्मता मंत्र के साथ हुआ। बैठक मे सर्वप्रथम पिछले हुए कार्यक्रम में बारे मे वृत लिया गया। तथा आगामी कार्यक्रम मे जिनमें साप्ताहिक सत्संग बजरंग दल के राष्ट्रीय अधिवेशन बजरंग दल भर्ती अभियान हूतात्मा दिवस तथा शौर्य दिवस पर चर्चाए की गई। बैठक मे निर्णय लिए गए की 01 नवम्बर हूतात्मा दिवस के दिन सभी कार्यकर्ताओ द्वारा रक्तदान दिया जाएगा। तथा 19 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक बजरंग दल का भर्ती अभियान चलाया जाएगा। तथा 06 दिसम्बर को शौर्य दिवस के दिन देशभर मे एकसाथ बजरंग दल की शौर्य यात्राओ का आयोजन किया जाएगा। ये शौर्य यात्राएॅ सभी जिला स्तर, सभी प्रखण्ड, तथा सभी खण्डों में आयोजित की जाएगी।
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संग्रह मंत्री मोहन विभाग मंत्री, भगवानदास ज्ञानानी, विभाग संयोजक ईश्वरलाल धाकड, विभाग सहसंयोजक चेतन बैरागी, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख जितेन्द्र राठौर, जिला अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, जिला सहमंत्री सत्यनारायण राठौर, जिला संयोजक महेश सोनी, जिला सत्संग प्रमुख प्रतापसिंह जिला अखाडा प्रमुख विनोद निनामा, जिला विशेष संपर्क प्रमुख हरीश टेलर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख देवीदास बैरागी, जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश पाटीदार, जिला सेवा प्रमुख दुर्गाप्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष नवनीत पारीख जिला दुर्गावाहिनी श्रीमती कांता ग्वाला नगर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी तथा सभी प्रखण्डो सीतामऊ, मल्हारगढ, दलौदा, नाहरगढ, डिगांव, रेवास देवड़ा, पशुपतिनाथ , महाराणा प्रताप, तथा बुढा प्रखण्ड से आए हुए पदाधिकरी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।