
मंदसौर। हिंदू संस्कृति उत्सव समिति द्वारा चलाए जा रहे वृक्षमित्र और शिवना पुत्र अभियान के तहत समिति सदस्य द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को वृक्षमित्र ओर शिवना पुत्र बनाया जा रहा है। अभियान सदस्य हिरिया ने बताया कि कार्यकर्ता गाँव करजू पहुंचे जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता गणपत सिंह आँजना ओर उनका मित्र मंडल वृक्षमित्र और शिवना पुत्र बन प्रकृति को संरक्षित करने के लिए संकल्पित हुए, श्री आंजना ने अभियान से प्रेरित होकर मां कालीका मगरा माता आकोदड़ा आने वाले दर्शनार्थियों के लिए निशुल्क फल व्यवस्था के लिए एक बाग लगाने का फैसला लिया, जिसमें वृक्षमित्र अभियान के संयोजक मनीष भावसार और कार्यकर्ताओं के हाथों से इस बाग में फलदार पौधे लगाने की शुरुआत की गई, इसी के साथ गांव करनाखेड़ी में कवि राहुल पाटीदार परसराम राठौर , नंदावता में श्याम सेन महेश पाटीदार सहित 38 वृक्ष मित्र और 24 शिवना पुत्र बने तथा ’सेजपुरिया में दिव्यांग विष्णुगिरी गोस्वामी जन्मदिन पर पौधरोपण कर वृक्षमित्र एवं शिवना पुत्र बन मा शिवना और प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प लिया।