
पुलिस ने दी समझाइश, संचालक ने कहा करेंगे व्यवस्था
मंदसौर। गौतमनगर कालाखेत में स्थित दयामंदिर टॉकिज के निकट संचालित शराब की दुकान पर महिलओं ने ताला लगाकर दुकान को हटाने की मांग की है। ताकि आसपास निवासरत परिवार वालों को शराबियों से मुक्ति मिल सकें एवं अपने अपने घरों के बाहर शरबीयों द्वारा वाहन खडे़कर रास्ता जाम कर देने से हरे रही परेशानी से निजात मिल सकें। स्मरण रहें कि 29 मार्च को क्षेत्र की महिलाओं ने शराब की दुकान हटाने को लेकर नारेबाजी कर एक अप्रैल तक दुकान हटाने की मांग की गई थी।
इसी के विरोध स्वरूप महिलाओं ने एक अप्रैल सोमवार को शराब की दुकान पर ताला जड़कर नारेबाजी की। दुकान पर तालाबंदी की व विरोध की खबर पुलिस प्रशासन को मिलते ही आला अधिकारी घटनास्थल पर पहंुच गए व महिलाओं की समझा बुझाकर मामला शांत किया।
शहर कोतवाली टीआई नरेन्द्रसिंह यादव के अनुसार शराब दुकान के संचालक ने पुलिस प्रशासन व महिलओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि दुकान के बाहर दो गार्डो की व्यवस्था कर व्यवस्था को ठीक किया जाएगा ताकि क्षेत्र में निवासरत परिवारों को कोई परेशानी न हो। साथ उनके घरों के बाहर वाहन भी खडे नहीं करने दिए जाएगे।