
मंदसौर। कालाखेत में स्थित कलाली की दुकान को नयापुरा में स्थानारित करने के लिये रहवासीयों ने ज्ञापन देकर मांग की थी लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया। इसी कारण कालाखेत व बालागंज के निवासीयों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। कालाखेत के निवासीयों ने बताया कि रहवासी ईलाके में चल रही देशी शराब की दुकान के आसपास निवासरत नागरिकों को काफी परेशनीया का समान करना पडता है आए दिन शरबी गाली गलौच करते है। पहले भी ज्ञापन, दुकान पर तालाबंदी की थी लेकिन प्रशासन ने कार्यवाही का आश्वसान दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । कार्यवाही नही होने से कालाखेत व बालागंज के मतदाताओं ने मतदान नही करने का निर्णय लिया है।