
नीमच/सगर ग्राम के नजदीक आई माता ढाबे के सामने राजहंस बस ओवर टेक में पलटी खा गई बस सामूहिक विवाह में शादी समारोह में बारातियों को लेकर जा रही थी शायद मंदसौर के निकट किसी गाव में- इस दुर्घटना में चार लोगों को मामूली चोटें आई, घायलों के नाम इस प्रकार है- लक्ष्मी लाल, s/0 मोतीलाल कुमावत उम्र- 42 वर्ष निवासी- सेगवा जावद, सुनीता s/0 नंदलाल कुमावत उम्र- 17 वर्ष नि सेगवा, दिलकुश s/0 बाबूलाल उम्र- 06 वर्ष, घनश्याम s/0 बाबूलाल उम्र- 32 वर्ष निवासी रानीखेडा, सभी घायलों को टोल प्लाज़ा की एम्बुलेंस से शाश्कीय अस्पताल नीमच ओपी शर्मा हरीश गुर्जर और हरिसिंग ने पंहुचाया