
मन्दसौर। जिले में चरमरा चुकी स्वास्थ व्यवस्था को ठीक करने का कार्य अपनी विधानसभा के गृह नगर के शासकीय अस्पताल में पदस्थ डाक्टर आर एस जोहरी के खिलाफ मोर्चा खोल कर किया है। क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सुवासरा शासकीय चिकित्सक डॉ जोहरी के शासकीय सेवा में होने के बाद भी नगर में अपना सर्वसुविधा युक्त क्लिनिक संचालित किया जा रहा है जिसको लेकर मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान डॉक्टर जोहरी के निजी क्लिनिक के संचालित करने का मामला हरदीपसिंह डंग ने उठाया। श्री डंग ने सदन में कहा कि शासन द्वारा शासकीय हॉस्पिटल को दी गई सामग्री का उपयोग भी डा जोहरी अपने निजी क्लिनिक पर करता है वही प्रशासन द्वारा सदन में डॉक्टर जोहरी की जो गलत रिपोर्ट शासन को भेजी गई है श्री डंग ने प्रश्न के जवाब में अध्यक्ष द्वारा द्वारा तत्काल दो घण्टे जाँच करवाने का आश्वासन सदन में दिया। वही प्रशासन की एक टीम अनुविभागीय अधिकारी रोशनी पाटीदार के नेतृत्व में सुवासरा डॉक्टर जोहरी के निजी क्लिनिक पर जांच हेतु पहुँची। सोमवार को डॉक्टर के स्थानांतरित होने के आदेश भी जारी किए गए थे।