
सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. केशव नगर के भैया/बहिनों द्वारा स्वेदशी वस्तुओं को अपनाने व विदेशी वस्तओं का बहिष्कार करने हेतु रैली का आयोजन किया गया। जिसके द्वारा समाज में यह संदेश पहुँचाया गया कि घर की दैनिक उपयोगी वस्तु जो भारत में निर्मित हो उसे ही हम खरीदे जिससे देश का पैसा देश में ही होगा तथा हमारी आर्थिक स्थिति मजबुत होगी जिससे विदेशी कम्पनियाँ हमारे देश पर अपना अधिकार नही जमा पाएगी। अगले सप्ताह हमारा सबसे बडा़ भारतीय पर्व दीपाली आने वाला है जिसमें जो प्रकाश का पर्व है इसमें हम अपने देश में निर्मित मिट्टी के दीये ही जलाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई इस मुहिम में हम सभी देशवासियों को मिलकर इस संकल्प को पुरा करना है, जिसे लेकर रैली में विद्यालय के 700 भैया/बहिन सहित विद्यालय संचालन समिति प्रो. राजेन्द्रसिंह शिक्षण समिति के अध्य श्री अशोक पारिख, सचिव श्री कृष्णस्वरूप भटनागर, कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, विभाग सहसंघ चालक श्री गुरचरण बग्गा भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री गोविन्द वैशम्पायन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सरोज प्रसाद व विद्यालय के आचार्य/दीदी उपस्थित थे। रैली विद्यालय से पा्ररंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग कालका मंदिर रोड़, घण्टाघर, कालाखेत, दया मंदिर रोड़, गांधी चैराहा, बस स्टेण्ड होते हुए विद्यालय में समापन हुआ।