
मन्दसौर। दिनांक 11 दिसंबर से ओवरब्रिज कार्य पूर्ण होने तक संजीत नाका रेल्वे फाटक रेलवे विभाग द्वारा पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। मंदसौर से संजीत की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। भारी वाहन तथा बसें महारानी लक्ष्मीबाई चौराहे से लालघाटी रेल्वे फाटक जग्गाखेड़ी होकर संजीत की ओर जा सकेगी। (पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस हेतु लालघाटी रेल्वे फाटक से जग्गाखेड़ी तक एक नया डामरीकृत मार्ग तैयार किया जा चुका है) यही मार्ग वापसी का भी होगा। छोटे वाहन ऑटो टेंपो दोपहिया गीता भवन अंडरब्रिज होकर आ जा सकेंगे।