
मन्दसौर। गोल चौराहा नई आबादी स्थित कृषि उपज मंडी समिति की सब्जी निलामी स्थल पर अव्यवस्थाओ का आलम है। समस्याओ से ग्रस्त इस प्रागंण में बारिश में भयंकर कीचड़ और पानी भर जाता है। इस किचड़ में ही लोगो को सब्जी बेचना और खरीदना पड़ती है। वही मंडी के अंदर मवेशियों के विचरण से भी दुकानदार व ग्राहक दोनों परेशान रहते है।