
मन्दसौर। बुधवार को मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की आम सभा गांव रतनपुरा में चल रही थी। मंत्री डंग भाषण देते हुए कह रहे थे कि मंदसौर के शहनाई गार्डन में कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता बैठे हुए थे कार्यक्रम चल रहा था, तभी मैंने बजरंग बली की जय बोला तो पास बैठे नेता जी कहने लगे ऐसा नहीं बोलते। इस बात पर सभा में उपस्थित लोगों ने जोरदार हंसी का ठहाका लगाया। मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने तिजोरी भरने का काम किया है इसीलिए किसान सक्षम नहीं बन पाया। इसी बीच सभा की भीड़ में खड़े कर्मवीर सिंह भाटी जिला युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने हरदीप सिंह डंग से बहस शुरू कर दी और थोड़ी देर बाद हरदीप सिंह डंग के ठीक सामने खड़े होकर कहा कि अगर यह आदमी कांग्रेस से गद्दारी नहीं करता तो आज किसानों का 2 लाख का कर्जा माफ हो चुका होता। तभी सभा में मौजूद लोग खड़े हुए और कर्मवीर सिंह भाटी को दूर धकेलने लगे। मंत्री जी के पास भीड़ और धक्का-मुक्की करते लोगों को देख पास में खड़े पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई और कर्मवीर सिंह भाटी को सभा स्थल से पकड़कर एक तरफ लेकर आए, फिर भी यह राजपूत बंदा लगातार हरदीप सिंह डंग को खरी-खोटी सुना जा रहा ओर बोला कि लोगों को धर्म के नाम पर भड़का रहे हो। आपको बता दें कि कर्मवीर सिंह भाटी ओमसिंह भाटी हल्दुनि के भतीजे है। विवाद बढ़ता देख कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को सुरक्षा घेरे में लेकर वाहन तक पहुंचाया गया और सभा बीच में खत्म करना पड़ी। इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया व ग्रामीण क्षेत्रों में दिन भर होती रही। सूत्र बताते हैं कि सीतामऊ क्षेत्र के कुछ और गांव भी ऐसे हैं जहां इस तरह की घटना मंत्री जी के साथ घटित हो सकती हैं !