
मन्दसौर। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई विद्यालय के कक्षा नर्सरी से 9वीं के भैया/बहिनों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें प्री-प्रायमरी का परिणाम 100 प्रतिशत, प्रायमरी का 96.8 प्रतिशत एवं मीडिल का परिणाम 94.6 प्रतिशत रहा।
प्रतिभावान भैया/बहिनों द्वारा कक्षा प्रथम में सिद्धी जोशी 98 प्रतिशत, द्वितीय में अंशुल अमरूते 98.6 प्रतिशत, तृतीय में सर्वेश द्विवेदी 97.7 प्रतिशत, चतुर्थ में स्वलेखा अगवन 96.1 प्रतिशत, पंचम में खुशी कुमावत 97 प्रतिशत, षष्ट में भावना द्विवेदी 98 प्रतिशत, सप्तम में हर्ष भावसार 98 प्रतिशत अष्टम में खुशी सिकरवाल 97.3 प्रतिशत एवं नवम् में प्राची सोनी ने 85.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा परिणाम के अवसर पर भारतीय आदर्श शिक्षण समिति अध्यक्ष श्री गोविन्द वैशम्पायन, उपाध्यक्ष श्री वर्तिका पारीक, सचिव श्री राजदीप परवाल, सहसचिव श्री रविन्द्र पाण्डे, कोषाध्यक्ष श्री रवि शर्मा, प्रबंधक श्री बालाराम गुप्ता, छात्रावास अधीक्षक श्री भारतसिंह बोराना आदि ने सभी भैया/बहिनों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।