
कॉलेज में इन दिनाें स्नातक में पांचवें और छठे सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर में तीसरे व चौथे सेमेस्टर की एटीकेटी परीक्षा के अलावा नियमित कक्षाएं भी लग रही हैं। कॉलेज के वाहन स्टैंड से छात्र विशाल खत्री की बाइक क्रमांक एमपी-14-एमसी-7709 चोरी हो गई। उसने एबीवीपी पदाधिकारियों बंटी चौहान, जिला संयोजक मिलिन व्यास को मंगलवार को अवगत कराया। बुधवार दोपहर कॉलेज बरामदे में कार्यकर्ता एकत्र हुए और 25 मिनट तक नारेबाजी कर प्राचार्य कक्ष का घेराव किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया चर्चा करने पहुंचे तो परिसर अध्यक्ष ऋषभ सुखवाल, परिसर सहमंत्री बबलू कुमावत ने वाहन स्टैंड की सुरक्षा पर सवाल उठाए। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सिसौदिया के नाम ज्ञापन दिया। प्राचार्य ने जांच का आश्वासन दिया।
पुलिस ने की जांच प्राचार्य डॉ. नलवाया ने सूचना वायडीनगर पुलिस को दी। टीम ने वाहन स्टैंड और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे लेकिन छात्र के वाहन को नहीं खोजा जा सका। प्राचार्य डॉ. नलवाया ने बताया ज्ञापन मिला है। मंगलवार को मैं उज्जैन मीटिंग में गया था, अब जानकारी मिली। फुटेज में कुछ नहीं मिला। सुरक्षाकर्मियाें को वार्निंग दे दी है। जानकारी मिली कि छात्र ने बाइक में हैंडल लॉक नहीं किया, हो सकता है नजर रखी गई हो। वैसे अब हम ज्यादा सुरक्षा के लिए बैरियर लगा रहे हैं।