
सी.ए. इन्टरमिडिएट के दोनों ग्रुप में मिली सफलता
मन्दसौर। आईसीएआई द्वारा आयोजित सी.ए. इन्टरमिडिएट की परीक्षा में शहर की होनहार छात्रा रितिका जाखेटिया ने प्रथम प्रयास में ही दोनों ग्रुप में सफलता प्राप्त की हैं। रितिका ने 700 में से 485 अंक प्राप्त किये हैं। रितिका ने मुम्बई में रहकर सी.ए. इन्टरमिडिएट की तैयारी की। रितिका ने 12 घण्टे कड़ी मेहनत करके यह सफलता प्राप्त की। जिसका श्रेय वह अपनी बड़ी बहन सीए कृतिका जाखेटिया एवं अपनी मम्मी राधिका जाखेटिया एवं पापा कृष्णकुमार जाखेटिया को देती है। रितिका की इस सफलता पर परिवारजनों, इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।